IMG-20250312-WA0001

महराजगंज: पांच सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, एसपी ने दी बधाई

महराजगंज। जिले में तैनात पांच उप निरीक्षक पदोन्नति के बाद निरीक्षक बन गए हैं। बुधवार को एसपी प्रदीप गुप्ता ने पाँचो पुलिस कर्मियों की वर्दी पर एक स्टार और लगाया, और उनको बधाई दी। शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार जनपद में तैनात एसपी के पीआरओ गिरिजेश उपाध्याय व दिलीप शुक्ल, एसओ घुघली दिलीप सिंह, एसओ सोनौली धनंजय सिंह व अनिल यादव को पदोन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाया गया है।