महराजगंज: शिक्षक निर्वाचन विधान परिषद गोरखपुर- फैजाबाद खंड के चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी महराजगंज के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर की कमेटी गठन कर दी गई है जनपद के 12 ब्लाकों की जिम्मेदारी पूर्व विधायक पूर्व अध्यक्ष तथा प्रमुख व वरिष्ठ जनों नेतागण को दिया गया है बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव सुदामा प्रसाद अतुल पटेल रफीउल्लाह दिलीप शुक्ला राहुल में सुरेंद्र कनौजिया समीम खान मदन यादव राजाराम भारती कैलाश रसिया राहुल पांडे इजहार हुसैन केशव जयसवाल बबलू यादव अमरजीत साहनी रणजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।