20241113_062049

महराजगंज:पूर्व प्रधान को पराली जलाना पड़ा महंगा,15000 जुर्माना मुकदमा भी दर्ज,पढ़े पूरी खबर

सरकार द्वारा पराली जलाने के मामले को रोक थाम के लिए लगा तार प्रयास किए जा रहे है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ताजा मामला है कुल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बकईनिहा हरैया का जहा एक किसान पराली जला रहा था और क्षेत्र में गश्त पर निकले उपजिलाधिकारी नौतनवां उडनदस्ता टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे जब एसडीम पराली जल रही खेत के पास पहुँचे तो वहा मौजूद एक व्यक्ति को पराली जलाते पकड़ा गया पूछताछ मे पकडे गये व्यक्ति ने अपना पहचान राजेन्द्र चौधरी बताया और ये व्यक्ति पूर्व में प्रधान रह चुके है एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए कुल्हुई पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और 15000 हजार रुपये का जुर्माना वसूल करने का आदेश दिया है जिसको लेकर क्षेत्र मे चर्चा बना हुआ है