परतावल क्षेत्र के नगरौली बागीचे में निवास कर रहे मुसहर समाज के लोगों को दीपावली में पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने मिट्टी का दीपक,तेल और मीठाई देकर दीपावली मनाया! इस दौरान थानाध्यक्ष विजय राज सिंह,अंगद गुप्ता,नंदू दूबे,जयसिंह,शिवम दूबे,स्वतंत्र दूबे,अजय मौजूद रहे!