IMG-20250312-WA0001

परतावल:रात में सोये जद्दूपिपरा के पोस्ट मास्टर की हार्टअटैक से मौत,शोक की लहर

परतावल:परतावल क्षेत्र के बसवार में जद्दूपिपरा के पोस्ट मास्टर अक्षैबर सिंह का शुक्रवार की रात हार्टअटैक से देहांत हो गया!रोजाना की भांति पोस्ट मास्टर अक्षैबर सिंह रात में सोये सुबह जब देर तक नहीं जगे तो घर वाले जगाने पहुंचे तब उनकी मृत्यु हो गई थी!पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह बसवार पहुँच कर बेटे अरविन्द सिंह सहित पुरे परिवार के ढ़ाढस बधाया! इस दौरान नंदू दूबे,जयसिंह सिंह,रविन्द्र,अजय,मौजूद रहे!