20241113_062049

श्यामदेउरवां: आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी ने बुलाई पीस कमेटी की बैठक

महराजगंज: आगामी त्योहार लक्ष्मीपूजा एवं छठ पर्व को देखते हुए श्यामदेउरवा थाने पर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी।
बुधवार को दोपहर में थाने के प्रांगण में आगामी त्यौहार लक्ष्मी पूजा छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने हेतु एसपी प्रदीप गुप्ता ने पीस कमेटी की बैठक कर ग्राम सभा के ग्राम प्रधानो से त्यौहार में आने वाले बाधाओं के बारे में जानकारी लिया और बारी बारी से सबकी समस्या सुनी वही सबसे पहले
परसा खुर्द में विवादित घाट व कर्बला के जमीन पर न्यायालय के आदेश का पालन हो और बैरिकेडिंग लगाकर छठ घाट पर जाने की बात कही। इसी क्रम में सभी ग्राम सभा के समस्याओं के बारे में सुने और निस्तारण करने का आदेश इस्पेक्टर श्यामदेउरवा को दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिना परमिशन के लक्ष्मी पूजा मूर्ति नही बनेगी जिनको भी मूर्ति रखना है उनको परमिशन लेना आवश्यक है। परमिशन लेने के बाद ही मूर्ति रख सकेंगे । वही त्यौहार में उत्पात मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा छठ पूजा में छठ घाट की साफ सफाई हो यह भी जरूरी है।
एसपी ने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है ऐसे में चुनावी खुन्नस को लेकर कोई तहरीर देकर झुठा मुकदमा दर्ज कराना चाहता हैं तो पहले हम तहरीर की जांच कराएंगे अगर फर्जी मामला पाया जाएगा तो तहरीर देने वाले के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी ।
इसी के साथ क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का अपील किया।
इस मौके पर इस्पेक्टर विजय राज सिंह,पीआरओ दिलीप शुक्ला, चौकी प्रभारी परतावल जयशंकर मिश्रा,चौकी प्रभारी कतरारी विजय शंकर यादव,एस आई शरद भारती, देवेंद्र उपाध्याय, पंकज जायसवाल सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान के साथ गणमान्य नागरिक पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।