IMG-20250312-WA0001

भिटौली: दर्जनों किसानों पर पराली जलाने पर मुकदमा

महराजगंज। ग्रामीण क्षेत्रों में पराली जलाने की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रशासन की ओर से किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई असर किसानों पर दिखाई नही दे रहा है। सदर कोतवाली के गनेशपुर में खेत में खड़ी फसल कटने के बाद बचे पुआल को आग के हवाले करने वाले शहाबुदीन, असलम, इजहार, बिस्मिल्लाह, रसीद, अमीरुल्लाह समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ एसडीएम सदर साई तेजा सीलम व तहसीलदार मो. जसीम खान ने पराली एक्ट की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।
बताते चलें कि बुधवार दोपहर में एक दर्जन से ज्यादा किसानों ने अपने खेतों में धान की फसल को कटाने के बाद बची पराली को आग के हवाले कर दिया था। उधर से गुजर रहे एसडीएम सदर साई तेजा सीलम मौके पर पहुंच गए।

अधिकारियों के मातहतों ने बुझाई आग।
सदर कोतवाली के गनेशपुर में धुआं उठ रहा था, जिसको देख एसडीएम सदर साई तेजा सीलम मौके फौरन गांव के बाहर खेत में पहुंच गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार मो. जसीम खान भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम के साथ में चल रहे ड्राइवर पवन कुमार मिश्रा व अर्दली दिवाकर कुमार व बच्चों के साथ मिलकर पराली की आग को बुझाया। तहसीलदार भी अपने मातहतो को आग बुझाने का निर्देश देते हुए खुद आग बुझाने लगे।

क्षेत्रीय लेखपाल निलंबित
एसडीएम सदर साई तेजा सीलम द्वारा अवगत कराया गया है कि क्षेत्रीय लेखपाल इंद्र कैलाश को पूर्व में भी किसानों को जागरूक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। पराली जलाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल इंद्र कैलाश को लापरवाही बरतने, अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इस मौके पर कृषि विभाग के एडीओऐजी केदार नाथ दुबे, एसडीओ सदर राजेश कुमार, विपिन कुमार, क्षेत्रीय कानूनगो, भिटौली चौकी पुलिस आदि मौजूद रहे।