IMG-20250312-WA0001

परतावल:अनियंत्रित हो कर गेंहू से लदा ट्रक पलटा,कोई हताहत नही

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल महाराजगंज रोड एनएच 730 पर छातीराम पुल के पास महाराजगंज से बिहार के हाजीपुर जा रही गेहूं से नदी ट्रक पलट गई ट्रक पलटने से कंडक्टर को मामूली चोटें आई हैं जबकि ड्राइवर सुरक्षित है प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक का स्टेरिंग फेल होने से यह घटना हुई है और ये घटना भोर में दो बजे की बताई जा रही है