IMG-20250312-WA0001

परतावल:दो बाइक सवारों को आपस में रेस लगाना पड़ा महंगा,एक बाइक ने पोल में मारी टक्कर,दो गंभीर रूप से घायल

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धनहा नायक में रविवार देर शाम बाईक में रेस लगाने के दौरान धनहा नायक निवासी एक बाईक पर सवार दो युवकों राघवेन्द्र पुत्र राजबहादुर उम्र 19 और सचिन पुत्र श्याम सुंदर उम्र 19 साल पोल से टकरा जाने से गंभीर रुप से घायल हो गये!ग्राम प्रधान राम अशीष ने घायलों को अपने नीजी साधन से परतावल सीएचसी लाया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख दोनों को मेडिकल कालेज भेज दिया!