महराजगंज : पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने शुक्रवार को पुलिस में भारी फेरबदल किया। पूरे जिले में कुल 9 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की कोशिश में किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह क्राइम ब्रांच विवेचना सेल के नए प्रभारी बनाए गए हैं। जबकि परसा मलिक निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को सदर कोतवाली की कमान सौंपी गई है। पुरन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक शाह मुहम्मद को परसामलिक प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह को थानाध्यक्ष सोनौली से थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर, उपनिरीक्षक धनंजय सिंह को थानाध्यक्ष बरगदवा से थानाध्यक्ष सोनौली बनाया गया।उपनिरीक्षक कमलेश प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी बृजमनगंज से थानाध्यक्ष बरगदवा, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह को फरेंदा थाने से चौकी प्रभारी बृजमनगंज, उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव को चौकी प्रभारी कतरारी श्यामदेउरवा व उपनिरीक्षक तुलसीराम यादव को पुलिस लाईन से पुरन्दरपुर थाने में भेजा गया।