IMG-20250312-WA0001

सड़क का एक साथ पूरी तरह छतिग्रस्त होना बना चर्चा का विषय,दैवीय आपदाओं से जोड़कर देख रहे है लोग

कुशीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुलनीपुर, मदनपुर भेड़िहारि मार्ग अचनाक टूट जाने से लोगों का आवागामन पूरी तरह से बाधित हो गया है। सप्ताह भर के अंदर पक्की सड़क मार्ग को पूरी
छतिग्रस्त हो जाने से स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं,स्थानीय लोगों के अनुसार नदी पर हो रहे पुल निर्माण के कारण हो रहे जल रिसाव के चलते धीरे धीरे सड़क कमजोर हो कर छतिग्रस्त हो जाने के कारण अचानक टूट गया है।
वही कुछ लोग इसको दैवीय आपदाओं से जोड़कर देख रहे हैं लोगों का कहना है की सप्ताह भर के अंदर इस तरह पक्की सड़क का क्षतिग्रस्त हो जाना किसी दैवीय आपदा का प्रभाव है।