IMG-20250312-WA0001

परतावल: बकाया बिल नहीं जमा करने पर काटा बिजली कनेक्शन

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी
महराजगंज: विद्युत उपकेंद्र परतावल के रघुनाथपुर गांव में बकाया का नोटिस देने के बाद भी बिजली बिल नहीं जमा करने पर शनिवार को बिजली विभाग ने 25 घरों के कनेक्शन काट दिए। साथ ही केबल जब्त कर ली। इससे इलाके के बकायेदारों में हड़कंप मच गया।
विद्युत उपकेंद्र परतावल के अवर अभियंता मनीष पाण्डेय ने बताया कि रघुनाथपुर गांव में कई उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है। बकायेदारों को बिल जमा करने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन, उन्होंने अब तक बकाया बिजली का बिल जमा नहीं किया। शनिवार को लाइनमैन के साथ गांव पहुंचकर उन्होंने बकायेदारों के घरों के कनेक्शन काटकर केबल जब्त कर ली। जेई ने कहा कि बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।