20241113_062049

महराजगंज:पुलिस,चौकीदार,लेखपाल व सेक्रेटरी क्षेत्र में भ्रमण कर पराली जलाने वाले किसानों को करें चिन्हित:कमिश्नर

महराजगंज, गोरखपुर मण्डायुक्त जयन्त नार्लिकर द्वारा दुर्गा मैरेज हाल निचलौल में कोविड 19, जे0ई0/ ए0ई0एस0 व पराली न जलायें किसान सम्बन्धी जनपद स्तरीय अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी ।
बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा कोविड 19 के सम्बन्ध में कहा कि कोरोना की लडाई अभी लम्बी है ऐसा न समझे कि कोरोना सम्पात हो गया है सर्दी के मौसम व त्योहारो की लगातार आगमन से बाजार हाट में बिना दूरी व मास्क नही लगाना महगा पड सकता है । उन्होने कहा कि शासन द्वारा सुझायें गये उपायो को अवश्य अपनायें । दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी,को अपनायें । आज भले ही केसे कम आ रही है परन्तु सैम्पलिंग, आर आर टी टीमों की निगरागी नोडल अधिकारियों द्वारा और सर्तकता के साथ करें। उन्होने कहा कि त्योहारो के आगमन में अधिकारी स्थान और किन ब्यक्तियों की सैम्पलिंग किया जाना है इसकी योजना बनायें,जिससे कोरोना महामारी से संक्रमित होने से बचाया जा सके। आज रूलर एरिया में संक्रमितो की संख्या बढ रहा है । जे0ई0/ ए0ई0एस की नियंत्रण में अच्छी प्रगति हुई है इसे बरकारार रखने की आवश्यकता ।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद महराजगंज धान की खेती में अग्रणी होने के साथ यहा उत्पादन अच्छा है । पराली किसान किसी भी हालत में न जलाए,इसके लिए वीट पुलिस,चौकीदार,लेखपाल व सेक्रेटरी की टीम क्षेत्र में भ्रमण कर पराली जलाने वाले किसान को चिन्हित करें । पराली जलाने वाले किसान के प्राथमिकी के साथ जुर्माने का भी प्राविधान है । इस वर्ष पिछले वर्ष से भले ही अभी पराली जलाने की सूचना नही है । परन्तु सर्तक रहे ।
मण्डलायुक्त ने इसके पश्चात सिगरौली में कृषि यंन्त्रो का प्रदर्शन को देखा । तत्पशात ठुठीबारी बाडर बाई पास का निरीक्षण किया । निरीक्षण में सडक निर्माण शुरू नही होने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए कारण की जानकारी ली । मुख्य अभिन्यता ने टेक्निकल बाते बताते हुए आश्वस्त किया 15 दिन के अन्दर काम शुरू कर दिया जायेगा ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार,सीडीओ पवन अग्रवाल,ज्वाईन्ट मजिस्टेट साई तेजा सिलम,एसडीएम निचलौल अपर एस डी एम सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।