अभियान के दौरान एईएस/जेई के साथ कोरोना से बचाव के बारे में दी जानकारी
सौरभ पाण्डेय
कुशीनगर:- जनपद में बीते पहली से 15 अक्टूबर तक चले दस्तक पखवाड़ा के दौरान में एएनएम,आशा तथा आंगनबाड़ी ( ट्रिपल ए) कार्यकर्ताओं ने 5.16 लाख घरों का भ्रमण कर मच्छर जनित व सहित अन्य बीमारियों से बचाव के उपाय बताये। पखवाड़े में 3356 प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ताओं के अलावा आंगनबाड़ी और एएनएम को भी लगाया गया था। इस दौरान जागरूकता एवं टीकाकरण के लिए 1421 ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस ( वीएचएनडी) आयोजित की गयीं।
जिला मलेरिया अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि पखवाड़े के तहत आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम ने जिले के 5.16 लाख घरों का भ्रमण किया। लोगों को बीमारियों के बारे में विशेष रूप से कोरोना,संचारी रोग व इंसेफेलाइटिस (एईएस/जेई) के लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनसे बचाव के तरीके भी बताए।
ट्रिपल ए की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर-घर जाकर घर में कूलर, पुराने बर्तन व टॉयर आदि में जमा पानी को फेंकने, शुद्ध पेयजल के उपयोग, जल का पीने, शौचालय का प्रयोग करने के बारे में की जानकारी दी। यह भी बताया कि पानी में क्लोरीन मिलाकर ही इस्तेमाल करें। इंडिया मार्का हैंडपंप का ही पानी पिएं या पानी को उबाल कर ही पीने में इस्तेमाल करें। क्लोरिनेशन के लिए व्यवहारिक जानकारी के लिए 11043 स्थानों पर डेमो भी किया। डेमो में कुल करीब डेढ़ लाख लोग शामिल हुए।
—
पखवाड़ा के दौरान आयोजित हुए 1432 वीएचएसएनडी सत्र
दस्तक पखवाड़े के तहत 1432 ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी ) सत्र का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों , गर्भवती व किशोरियों के टीकाकरण के साथ ही एनीमिया से बचाव की जानकारी व टीके लगने के साथ साथ साफ सफाई के फायदे भी बताए गए। स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती व प्रसूताओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गयी।
—
आयोजित हुई 7833 बैठकें
मच्छर जनित रोगों एवं कोरोना से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 7833 बैठकें आयोजित की गयीं। इन बैठकों में मातृ समिति की 6001 तथा स्वयं सहायता समूहों की 1832 बैठकें शामिल हैं।
बैठक में मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए गंदगी से दूर रहने, साफ सफाई पर ध्यान देने और शौचालय का प्रयोग करने पर बल दिया गया। जबकि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गयी। सभी को मॉस्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने, दो गज की दूरी बनाकर रहने के लिए प्रेरित किया गया।