IMG-20250312-WA0001

परतावल:नगर पंचायत बनते ही दिखने लगा असर,सड़क पर सफाई करते दिख रहे है सफाई कर्मी

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

नगर पंचायत परतावल के वजूद में आने के बाद मंगलवार को सफाई कर्मियों की फौज परतावल चौक पर सफाई करने पहुंची। सड़कों पर सैनिटाइजेशन का कार्य करने के लिए दवा का छिड़काव कार्य के साथ ही नगर के सभी गली-मोहल्लो में साफ-सफाई शुरू किया गया। सफाई कार्यो का निरीक्षण अवर अभियंता डीेएन सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी तत्परता के साथ सफाई में जुट गए हैं। नगर पंचायत में सैनिटाइजेशन के साथ साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है। नगर पंचायत परतावल के लोग भी सफाई में सहयोग कर रहे हैं। इसमें नगर वासियों का भी सहयोग मिल रहा है। अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव ने कहा कि संसाधनों की कमी के कारण अभी नगर क्षेत्र की सफाई कराई जा रही है। जल्द ही गांवों में भी सफाई का काम शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ आमजन से मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की ।