जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार,पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा गोसदन मधवलिया का समाधान दिवस पश्चात आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में गौ बशों की रख रखाव,चारा आदि की ब्यवस्थाओ के प्रति जानकारी प्राप्त किया । निरीक्षण में गौ सेड के निमार्ण में पानी पीने की चरन टुट जाने के कारण पशुओ को पानी उपलब्ध नही हो पाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी ब्यक्त किया । उन्होने कहा कि सेड निमार्ण कार्यदायी संस्था आर ई एस से पुनः निमार्ण कराया जाय ।उन्होने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि पत्र जारी कर निर्देश दिया जाय कि सेड निमार्ण में जो भी कमिया है उसे यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाये ।
उक्त समय प्र0पशु चिकित्साधिकारी,नायब तहसीलदार रवि सिंह, थानाध्य निचलौल भी उस्थित रहे ।