अनीसुर्रहमान सिद्दीकी
सरकार के प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अनुसार सुरक्षित प्रसव पर ज्यादा जोर रहता है, इसी के क्रम में परतावल ब्लाक के उपकेन्द्र नटवा जंगल और कतरारी के लोगों को प्रसव के लिए परतावल सीएचसी आने की जरुरत नहीं पड़ेगी अब उसी गांव में प्रशिक्षित एएनएम द्वारा प्रसव कराने के लिए सोमवार को अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश सिंह ने फीता काटकर महिला प्रसव सेण्टर की शुरुआत की!अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश सिंह ने बताया कि परतावल ब्लाक के नटवां जंगल और कतरारी के डिलेवरी प्वाइंट का शुभारंभ सोमवार से करा दिया गया है!ब्लाक के सभी उपकेन्द्र पर प्रसव शुरु कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है! स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया ने बताया कि परतावल ब्लाक के 2 उपकेन्द्र पर सोमवार को प्रसव की व्यवस्था शुरू करा दी गई है! दो उपकेन्द्र पर तैयारी चल रही है,दो उपकेन्द्र पर प्रसव अविलंब शुरु करा दिया जायेगा!उदघाटन के दौरान नटवां जंगल की एएनएम पुष्पा सिंह,बेबी सहरावत, कतरारी की सीएचओ प्रियंका जायसवाल,एएनएम संगीता रानी,कंचन,संजीव सिंह,अमित कुमार,सुबास विश्वकर्मा,मौजूद रहे!