महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक कैम्प कार्यालय की मीटिंग में की गयी बैठक में जिलाधिकारी ने आर टी ओ तथा पुलिस को निर्देश दिया कि तेज रफ्तार, बिना हेलमेट,सीट बैल्ट व वाहन चलाते समय मोबाईल,शराब पीकर चलने वाले तथा अनियंत्रित रूप से चलने वाले वाहनो के प्रति सख्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाय । पी डब्लू डी व एन एच रोड की क्वालिटि
का निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लें कि दुर्घटना स्थल व चौराहो पर ब्लैक स्पाटस,सुरक्षा सम्बन्धी चिन्हों का बोर्ड,रंबलिंग,स्ट्रिप,रिफलेक्टिग कवर को लगाने के कार्यो का चिन्हाकंन कर कार्य को पूरा करें । ट्राफिक पुलिस यातायात नियमो को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करायें जिससे लोगो को जानकारी मिल सके । उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी बार बार दुर्घटनाओ को रोकने हेतु निर्दश दिये जा रहे है जिसका अनुपालन बहुत ही जरूरी है ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार,आर टी ओ आर सी भारती ,डी आई ओ एस अशोक कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।