IMG-20250312-WA0001

पनियरा क्षेत्र निवासी बाप-बेटे की हैदराबाद में कार दुर्घटना में मौत

महराजगंज: पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बैदा के करमहवा टोला निवासी जगदीश गौड़ (35) व उनके पुत्र शिवम (10) की शुक्रवार की सुबह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। शिवम कार से हैदराबाद से विजयवाड़ा पेंटिग का कार्य करने जा रहे थे, अचानक कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई, दुर्घटना के समय कार में पांच लोग सवार थे, पाँचो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाप-बेटे का शव पनियरा लाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जगदीश के घर में कोहराम मच गया। पत्नी सुमन व बेटी जागृति का रो-रोकर बुरा हाल हैं।