महराजगंज। बृहस्पतिवार को भारत सरकार लैंड पोर्ट अथॉरिटी दिल्ली के चेयरमैन आदित्य मिश्रा ने भारत-नेपाल सीमा को व्यापार से जोड़ने के लिए सोनौली में बनने वाले इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय एसएसबी और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर जानकारी ली। करीब चार सौ करोड़ की लागत से बन रहे इस चेकपोस्ट के निर्माण की तैयारी आखिरी चरण में है और लगभग दो साल के अंदर बन कर तैयार हो जाएगा। चेकपोस्ट के साथ इंटरनेशनल बस अड्डा भी बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र का विकास और आवागमन सुदृढ़ होगा। बॉर्डर पर जाम की समस्या समाप्त होगी।
इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट क्या है?
इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भारत की सीमा पर व्यापार सहायता केंद्र हैं। यह केंद्र द्विपक्षीय व्यपार को बढ़ावा देते हैं तथा सीमा पर लोगों की आवाजाही में सहायता करते हैं।