अनीसुर्रहमान सिद्दीकी
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र का एक चौराहा जो परतावल चौक ने नाम से जाना जाता है जहां 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है उपरोक्त थाना क्षेत्र के सिरसिया मलमालिय गांव का एक युवा कमरे आलम जो एक जिम ट्रेनर है बीते 13 अक्टूबर के दिन 2 बजे के बाद अचानक चर्चा में आ जाता कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया का स्टार बन जाता है लोगों द्वारा उसकी फ़ोटो अपने फ़ेसबुक,व्हाट्सएप्प,टिवीटर,समेत अन्य जगहों पर शेयर कर उसके बहादुरी की तारीफ करने लगते है और उसको सम्मानित करने की मांग उठने लगती है महराजगंज जिले के कुछ संगठन इस युवा को सम्मानित करने का मन भी बना लेते है। लेकिन स्थानिय पुलिस ने इस जाबाज युवक का हौसला आब्जाई करने के बजाय आरोपितो की गिरफ्तारी में अपनी पीठ थपथपाती नजर आ रही है। जान की बाजी लगाकर लूटेरों को पकड़ने वाले युवक का कहीं जिक्र तक नही किया गया।
यह है पूरा मामला
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर गोरखपुर के आलू व्यवसायी के मुनीब रामभोज से दिन में 1:30 बजे के करीब दो बाइक सवार बदमाशों ने बैग में भरे रुपए लेकर भागने लगे मुनीब द्वारा जब शोर मचाना शुरू किया तो कमरे आलम एचडीएफसी एटीएम के पास खड़े थे शोर सुनकर उन्होंने बाइक से बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया बदमाश पिपरिया गांव होते हुए जैसे ही कोटवा गांव के समीप पुल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से पीछा कर रहे आलम ने उन्हें पैर से धक्का मार कर गिरा दिया और अपनी जान की बाजी लगा कर हिम्मत करते हुए इन दोनों को धर दबोचा,पिपरिया के कुछ बच्चो द्वारा दोनों बदमाशों को अपनी बाइक पर बैठा कर पुलिस चौकी पर ला कर पुलिस को शुपुर्द किया गया 13 अक्टूबर को इंस्पेक्टर विजय राज सिंह ने बताया कि 2 संदिग्धों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है जबकि पुलिस ने आज अपने खुलासे में वादी रामभोज निवासी सुमेरगढ़ थाना श्यामदेउरवा थाने में तहरीर दिया था कि आलू बिक्री का 353450 रूपये अज्ञात बदमाश लूट लिये है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक जयशंकर मिश्र को सौंपा। पुलिस का दावा है कि 15 अक्टूबर को सीओ सदर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयशंकर मिश्र, जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल संजय यादव, विवेकानन्द सिंह, मनोज कुमार ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी शमशेर खान पुत्र समउल्लाह उम्र 22 वर्ष, नवीन धर दूबे पुत्र रविन्दर दूबे उम्र 21 वर्ष निवासीगण खेमपिपरा थाना कोतवाली को मौन नाला पुलिया ग्राम पिपरा खादर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट के रूपये व लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त शमशेर के पास से एक तमंचा 12 बोर ,दो कारतूस, अभियुक्त नवीन धर दूबे पुत्र रविन्दर दूबे के कब्जे से एक तमंचा 32 बोर, एक खोखा कारतूस 32 बोर नाल में, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के इस मनगढ़ंत खुलासे की चहुओंर निंदा हो रही है। सैकड़ो लोगों के सामने जिस जाबाज युवक ने हिम्मत दिखाते हुए लूटेरों को पकड़़कर पुलिस की लाज बचाई पुलिस ने खुलासे में उसका जिक्र तक नही किया,ऐसे में आगे से कोई युवा अपने जान की बाजी लगाने से पहले सौ बार सोचेगा की उस से जान की कीमत के बदले एक सम्मान तक नही है