गोरखपुर। कैन्ट थाना क्षेत्र से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) फौजदारी को नौतनवां के विधायक अमनमणि त्रिपाठी के नाम से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एडीजीसी ने कैन्ट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला सामने आने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सर्विलांस की मदद ली जा रही है। धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल नंबर विधायक का नही है।। इस धमकी के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
एडीजीसी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि बुधवार की दोपहर में दो बजे उनके पास मोबाइल एक नंबर से फोन आया। दूसरी तरफ से बात करने वाले ने खुद को नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी बताया। यह भी कहा कि आपके पड़ोस में रहने वाले ठेकेदार ऋषि पांडेय ने मेरे खिलाफ लखनऊ, गौतमपल्ली थाने में रंगदारी और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। उसमें हम लोगों का समझौता करा दीजिए। एडीजीसी कहना है कि उन्होंने कोशिश करने की बात कहते हुए फोन काट दिया। उसके बाद से उनके पास दो बार काल आई। काल रिसीव करने पर अमनमणि ने समझौता कराने का दबाव बनाते हुए कहा कि यदि बात नहीं बनी तो विधि मंत्री से कहकर एडीजीसी के पद से हटवाने की धमकी भी दी। वहीं विधायक ने कहा है कि उनकी किसी अधिवक्ता से कोई बात नहीं हुई है।