IMG-20250312-WA0001

महराजगंज: जिले में पराली जलाते पकड़े गए दो किसानों के साथ हुआ ऐसा, पढ़ें पूरी खबर

महराजगंज। जिले में सोमवार को पराली जलाते पकड़ गए दो किसानों को सदर तहसीलदार मो. जसीम खान ने पुलिस के हवाले कर दिया है।
मामला के सदर कोतवाली के सिंदुरिया का है। यहां एक ही गाटा संख्या पर सफीक तथा शिवमंगल ने पराली जलाई। उसी समय उधर से गुज़र रहे सदर तहसीलदार की नज़र उठते धुँए पर पड़ गईं। सदर तहसीलदार पराली जलने वाले खेत में अपने मातहतों के साथ पहुंच गए।