20241113_062049

डीएम ने पराली जलाने को लेकर जारी किए सख्त निर्देश

महराजगंज। किसानों द्वारा पराली जालाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने किसानों से पराली ना जलाने की अपील करते हुए कहा कि पराली जलाने से वातारण प्रदूषित होता हैं और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों से बातचीत कर उन्हें पराली जलाने से रोके और पराली को मिट्टी में मिलाने से होए वाले फायदों से भी अवगत कराएं। सेटेलाइट द्वारा खेतों की निगरानी की जा रही है, लापरवाही करने वाले थानाध्यक्षों, राजस्व कर्मी व अधिकारियों पर सख्त कार्यवाई भी की जाएगी। उन्होंने कंबाइन मालिकों से कहा है कि कंबाइन के साथ रैपर जरूर रखें, ऐसा ना करने वाले कंबाइन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।