महराजगंज। जिले में बेरोजगार युवकों को दो तरफा मार पड़ रही है। एक ओर नौकरी नहीं है। दूसरी ओर उनको विदेश भेजने के सपने दिखाने वाले फर्जी एजेंट अपना निशाना बना रहे हैं। 100 से ज्यादा युवक सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के शिकारपुर के दरौली रोड पर स्थित एक फर्जी ट्रैवल एजेंट्स ने विदेश भेजने के नाम पर ठगा। जिले में लगातार फर्जी ट्रैवल एजेंट्स लोगों को ठग रहे हैं। पुलिस की ओर से इन पर सख्त कार्रवाई न होने के कारण ये यहां आराम से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। शिकारपुर में एक फर्जी ट्रैवल एजेंट ने विज्ञापन देकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी की। इसमें इस एजेंट ने दुबई, यूएई, रशिया, साइप्रस, स्पेन और पुर्तगाल भेजने के नाम पर 100 से ज्यादा युवकाें से लाखों की ठगी की। युवकों से रुपए इकट्ठे कर ट्रैवल एजेंट अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गया।
शिकारपुर के दरौली रोड पर उसने अपना ऑफिस बंद कर दिया है। अब न तो रुपए वापस मिल रहे हैं और न ही विदेश जाने का ही सपना पूरा हुआ। ट्रैवल एजेंट का सही पता किसी को नही पता है।