IMG-20250312-WA0001

पनियरा विधायक प्रतिनिधि के आवास पहुँचे सभापति संतराज यादव

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंक लि. के नवनिर्वाचित सभापति संतराज यादव का महराजगंज जिले के प्रथम आगमन पर पूरे जिले में अभिनंदन समारोह और स्वागत किया,शाम को सभी कार्यक्रम में सहभागिता करने के बाद सभापति संतराज यादव गोरखपुर जाते समय विधायक प्रतिनिधि अजय द्विवेदी उर्फ नन्दू दूबे के नगरौली आवास पर चाय नाश्ता करने के बाद ग्राम वासियों को सम्बोधित कर सरकार की उपलब्धियों को बताया, इस दौरान विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह,नन्दू दूबे, प्रेम शंकर सिंह, विवेक पटेल, शिवम दूबे,मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव मौजूद रहे!