महराजगंज। जिले में गैंगस्टर के तहत चिन्हित सात लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने ऐसे लोगों की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा इकठा कर लिया है। सात गैंगस्टरों की सूची में प्रशिक्षु डीएफओ रहे अविनाश कुमार पर हमला करने वाले नौतनवा थाना के सिंहपुर कला निवासी गैंगस्टर भीमसेन सिंह उर्फ लल्लू सिंह की आठ लाख रुपये की कीमती कार, कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के पैकौली बाबू निवासी समीर उर्फ दीपक दुबे की 12 लाख रुपये की संपत्ति में मकान समेत 1.64 हेक्टेयर भूमि, सोनौली नगर पंचायत के गौतमबुद्ध नगर गजर जोतिया निवासी जदरूननिशा की 0.125 हेक्टेयर भूमि, एक ट्रैक्टर व 40 कमरे के मकान समेत कुल 24598000 रुपये की संपति, सोनौली के ही माधवनगर निवासी समरेंद्र तिवारी का 12 लाख रुपये का मकान व दिनेश लोध की 50 हजार की मोटरसाइकिल, सोनौली नगर पंचायत के रामजानकी नगर निवासी नफीस खान के 100 कमरों का मकान समेत 0.105 हेक्टेयर भूमि समेत कुल छह करोड़ 50 हजार व रामजानकी नगर के ही अजीत अग्रहरि की 0.17 हेक्टेयर भूमि समेत 10 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी।