महाराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बिशोखोर के प्रधान प्रतिनिधि चंदन प्रजापति के पिता नंद प्रजापति की राजनीतिक स्लोगन लिखने के विवाद को लेकर मारपीट के दौरान मृत्यु हो गई जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर हंगामा शुरू कर दी घंटों आवागमन बाधित होने के बाद मौके पर पहुंची कोठी भार पुलिस व क्षेत्राधिकारी निचलौल देवेंद्र कुमार के सूझबूझ से रोड से जाम हटाया गया तत्पश्चात पुलिस ने पीड़ित परिजन से तहरीर लेकर सबको कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम हेतु भेजा बताया जाता है कि गांव के प्रमोद शर्मा पुत्र प्रताप नारायण शर्मा ने दीवार पर प्रधान के विरोध में स्लोगन लिख रहा था जिसे देख प्रधान के पिता नंद प्रजापति को नागवार लगा और मौके पर पहुंचकर मिटाने लगे जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ एवं मारपीट के दौरान नंद प्रजापति की मृत्यु हो गई जिसके बाद बौखलाए ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी निचलौल एवं चार थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया थानाध्यक्ष ने बताया कि तारीफ के मुताबिक अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी वही ग्रामीणों का अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू रहा किंतु पुलिस की सूझबूझ से मामले को शांत करा मुख्य आरोपी प्रमोद शर्मा पुत्र प्रताप नारायण शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।