IMG-20250312-WA0001

नए कप्तान के एक्शन में आने से पुलिस महकमे की बेचैनी बढ़ी, घुघली थानाध्यक्ष लाईन हाजिर

महराजगंज। लंबे अरसे बाद पुलिस कप्तान का एक्शन पुलिस महकमे में दिख रहा है। पदभार ग्रहण करने के अगले ही दिन महराजगंज के नए कप्तान प्रमोद गुप्ता ने मिठौरा पुलिस चौकी के प्रभारी को लाइन हाजिर किया था। कप्तान ने रविवार को फरेंदा थाने के आठ पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर किया था। कल सोमवार की रात घुघली थानाध्यक्ष को भी लाईन हाजिर कर दिया। इस कार्यवाही की वजह बताया गया कि वायरलेस सेट से सभी थानेदारों को गश्त पर निकलने का आदेश दिया गया था। घुघली एसओ थाने पर ही सोए हुए थे। इस वजह से उनको लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी के अबतक की कार्यवाही से पुलिस महकमे की बेचैनी बढ़ गई है।