IMG-20250312-WA0001

पत्नी से नाराज पति का चला हाइटेंशन टावर पर हाई वोल्टेज ड्रामा

महराजगंज. पत्नी की एक बात से पति इस कदर नाराज हो गया कि 11 हजार केवीए के हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। इसके बाद हाइटेंशन पोल पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था और बार-बार कूद जाने की धमकी दे रहा था। लोगों की काफी मान मनव्वल के चलते पांच घंटे बाद जाकर नाराज पति नीचे उतरा।
मामला कोतवाली क्षेत्र के पिपरा कल्याण गांव का है। युवक पत्नी के परिजनों से पत्नी का मिलना नागवार लगता था, इस बात को लेकर युवक रविवार सुबह को 11 हजार केवीए के हाईटेंशन तार वाले ऊंचे टावर पर चढ़ गया और शोले के वीरू टाइप वहां से कूद कर जान देने की बातें करने लगा।
दरअसल युवक को अपने गांव की लड़की से प्रेम हो गया था, लगभग 6 महीने पहले दोनो ने शादी कर ली थी। प्रेम विवाह होने से युवक के घर वालों ने उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए। लेकिन लड़की के घर वाले लड़की से मिलते जुलते थे। इसी बात से युवक नाराज था, उसका कहना था कि उसकी पत्नी भी अपने घर वालों से बात ना करे।