——————————————————–
सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर:- शासन के निर्देश पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण माह मनाया जा रहा है । पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने विकासखंड के ग्राम पंचायत पतरा एवं रतनपुर में पौधारोपण किया । इस दौरान डीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय परिसर में बनाए गए पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया । डीपीओ ने उपस्थित आंगनवाड़ी वर्कर एवं शिक्षिकाओं से कहा कि स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में पोषण वाटिका लगाने के पीछे सरकार की मंशा है कि आने वाले बच्चों को एमडीएम में हरी व ताजी सब्जियां मिल सके । इसके साथ ही डीपीओ ने उपस्थित ग्रामीणों से भी अपने घरों में पोषण वाटिका लगाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि भोजन में हरी व ताजी सब्जियां , दालें , दूध आदि शामिल करके कुपोषण को आसानी से दूर भगाया जा सकता है । उन्होनें कहा कि एक बार कुपोषित होने के पश्चात व्यक्ति जीवन भर बीमारियों का प्रतिमूर्ति बनकर रह जाता है । डीपीओ ने भटहट बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीपीओ ने सीडीपीओ से कार्यालय का भवन निर्माण कराने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनवाकर देने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीपीओ महेंद्र कुमार चौधरी , मुख्य सेविका सुशीला तिवारी , कुसुम शर्मा आंगनवाड़ी वर्कर सुशीला शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।