20241113_062049

महराजगंज:आश्रय स्थल व सामुदायिक रसोई का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

महराजगंज, 12 मई /स्टेट नोडल ऑफिसर कोविड-19/विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने आज अपने जनपद भ्रमण के पांचवे दिवस राजकीय इंटर कॉलेज बाली निचलौल व आदर्श नगर पंचायत निचलौल में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया ।
राजकीय इंटर कॉलेज बाली निचलौल, जिसमें आश्रय स्थल बनाया गया है, के निरीक्षण के दौरान वर्तमान में कोई भी वहा आवासित नहीं पाया गया। आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण पाई गई । इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने आदर्श नगर पंचायत निचलौल में स्थापित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया, जहां पर आज अरहर की दाल, चावल, आलू परवल की सब्जी बनी मिली। सामुदायिक रसोई में 80 लोग भोजन करते पाए गए। नोडल अधिकारी ने भोजन को चखकर गुणवत्ता परखी। व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। तत्पश्चात नोडल अधिकारी श्री चौरसिया ने विकासखंड के ग्राम परागपुर का निरीक्षण किया । ग्राम में ग्राम निगरानी समिति गठित पाई गई। ग्राम में 26 प्रवासी पाए गए, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिसकी निगरानी समितियों द्वारा सतर्कता से निगरानी करते पाया गया। घरों में फलायर चस्पा पाया गया। नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता भी की। ग्रामीणों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया जाना पाया गया।