20241113_062049

फरेंदा: डीएम ने बच्चों को बांटी ड्रेस तो खिल उठे चेहरे

महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय पिपरा विश्वम्भपुर ब्लाक फरेन्दा में दीप प्रज्ज्वलित व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए स्कूल के बच्चो में निःशुल्क यूनिफार्म का वितरण कर शुभारम्भ किया गया । विद्यालय में कुल 160 बच्चो का नामाकंन है, जिसमें 88 बालिकायें व 72 बालक है। यूनिफार्म की सिलाई स्वंय सहायता,भोलेनाथ स्वंय सहायता समूह द्वारा किया गया है ।
जिलाधिकारी डा0 कुमार ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विद्यालय परिसर की सफाई व पंचायत द्वारा विद्यालय को कायाकल्प योजना से सुन्दरी करण व रंग रोदन पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोविड महामारी के तहत विद्यालय बन्द है परन्तु विद्यालय के अध्यापक बच्चो से समन्वय स्पाथित करते रहे, तथा अपने कर्तब्यो के प्रति सचेष्ट रहते हुए बच्चो की भविष्य को अच्छा करने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होने कहा कि अध्यापक का दायित्व बच्चो में शिक्षा के प्रति भाव को पैदा करना है । जैसे विद्यालय में कार्य अच्छा हुआ है उसी प्रकार बच्चो के प्रति समर्पित रहे । बच्चे भी घर पर अपने पढाई को करते रहे ।
उक्त अवसर पर पी0डी0राजकरन पाल, बी एस ए जगदीश शुक्ला, बी डी ओ फरेन्दा सहित बच्चे,अभिभावक व अध्यापक उपस्थित रहे ।