20241113_062049

आपकी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग नही हो रहा है पालन तो आपके साथ भी हो सकता है ऐसा

महराजगंज। जिले में लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग में अब लापरवाही दिखने लगी है। सुबह दुकान खुलते ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ जा रही है।लोग सोशल डिस्टेंस को दर किनार कर जरूरत के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। वही मंगलवार को डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार, एसपी रोहित सिंह सजवान व सीडीओ पवन अग्रवाल फरेन्दा तहसील से महराजगंज मार्ग तक पैदल मार्च कर लाकडाउन की स्थिति का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान जायसवाल मोबाइल केयर पर खरीदारी करने वालों की भीड़ नजर आई। जहाँ सोशल डिस्टेंस ही नजर नही आई। सोशल डिस्टेंस का पालन नही होता देख, अधिकारियों ने जायसवाल मोबाइल केयर को एक सप्ताह तक बन्द रखने का निर्देश फरेन्दा एस एच ओ को दिया। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने पहले ही चेताया है कि अगर नियमों का पालन नही हुआ तो दी हुई सुविधाओं व छूट को वापस लिया सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित दुकानें जिनके सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है उनके ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी।