20241113_062049

भटहट: गरीबों का चना खा गया कोटेदार, जिलाधिकारी से हुई शिकायत

——————————————————–
सौरभ पाण्डेय

गोरखपुर:-भटहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर में कोटेदार द्वारा पिछले दो माह का गरीबों का चना गबन करने का आरोप लगाया गया है । बता दें कि जैनपुर में कोटेदार मुन्नीलाल के पास दो सरकारी राशन के दुकानों का कार्यभार मौजूद है। ग्रामीणों ने कोटेदार से राशन के साथ चना की मांग की तो उसने बताया कि पिछले दो-तीन माह से राशन के साथ चना नहीं आ रहा है। जबकि वरिष्ठ विपणन अधिकारी के गोदाम से जुलाई माह में 22 कुंटल एवं अगस्त माह में 15 कुंटल चने का उठान किया गया है । ग्रामीण कन्हैया लाल गुप्ता , शिव बचन गुप्ता , परदेसी निषाद , रामविलास, बगेदू , सरस्वती देवी , मीरा , उषा देवी, अशोक कुमार , सुमन देवी , सीमा देवी आदि ने आरोप लगाया है कि पिछले दो माह से कोटेदार द्वारा उन्हें राशन के साथ चना नहीं दिए दे रहा है । ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित हुए गांव के एक कोटेदार द्वारा ही राशन का वितरण किया जाता है । वही जब इस संबंध में कोटेदार से बात की गई तो उसने कहा कि पिछले कई माह से उसे सरकारी गोदाम से चना मिला ही नहीं है । जबकि वरिष्ठ विपणन अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि जैनपुर में जुलाई माह में 22 क्विंटल चने का उठान हुआ था। इस माह पास मशीन में बैलेंस अधिक होने के कारण 15 क्विंटल चना दिया गया है।
इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक ब्रजेश कुमार दुबे से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।।