20241113_062049

बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर पकड़ा, भारी मात्रा में दवा जब्त

महराजगंज। औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के लखिमा थरूआ गांव के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जो फर्जी तरीके से चलता पाया गया। मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में बरामद दवाओं को जब्त कर लिया गया है। संचालक युसुफ अली को भी पकड़कर पुलिस हिरासत में दिया गया। पुलिस ने ड्रग इंंस्पेक्टर की तरफ से संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरामद दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। छापेमारी के दौरान फर्जी संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवा की बेखौफ बिक्री
महराजगंज जिले में बिना लाइसेंस के सैकड़ों मेडिकल स्टोर संचालित हैं। इन मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवा की बेखौफ होकर बिक्री की जा रही है। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान इन संचालकों को पहले से ही सूचना मिल जाती है। इससे यह लोग अपने अपने मेडिकल स्टोर बंद करके खिसक लेते हैं।