20241113_062049

अवैध व अनियमित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर गिरेगी गाज, जिलाधिकारी ने दिया जाँच का आदेश


महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक में निर्देश दिया कि लिंगानुपात में कमी को देखते हुए जिले के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो की बराबर जाच किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओ के गर्भधारण के बाद प्रसव पूर्व लिंग चयन भ्रूण परीक्षण कर लड़की या लड़के की पहचान या गर्भपात कराने वाले अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के प्रति सख्त कार्यवाही की जाय। इसके तहत डिप्टी सीएमओ आइए अन्सारी ने बताया कि जनपद में 36 पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर है तीन सरकारी व 33 निजी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर है। अब तक अवैध रूप से संचालित 7 अल्ट्रासाउण्ड केंद्रों को सील कर एफआईआर दर्ज कराया गया। बैठक में सीएमओ एके श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ आइए अन्सारी सहित समिति सदस्य डा राकेश कुमार, बालरोग विशेषज्ञ, सरोज पाण्डेय, राजेश मणि त्रिपाठी, सिराजुददीन उपस्थित रहे ।