IMG-20250312-WA0001

महराजगंज जिले में मिले आज इतने कोरोना के मरीज, दो की हो चुकी है मौत

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी
महराजगंज। जिले में शनिवार को जांच में 57 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा दो संक्रमितों की मौत भी हुई।
डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 2068 संक्रमित मिल चुके हैं। 718 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके हैं। एक्टिव केस 1328 है। इसमें से 663 लोग होम आइसोलेशन में हैं। शनिवार को जांच में मिले नए पॉजिटिव मरीजों में निचलौल क्षेत्र के 17, सदर क्षेत्र के 16, पनियरा व परतावल के ब्लॉक में छह-छह, मिठौरा ब्लॉक के चार, बृजमनगंज, सिसवा व नौतनवा क्षेत्र में दो-दो, फरेंदा व गोरखपुर क्षेत्र के एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। महराजगंज के पिपरपाती तिवारी गांव के एक संक्रमित की इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 21 अगस्त को मौत हो गई। इसके अलावा सिसवा क्षेत्र के खड़ेसरी की रहने वाली एक युवती की 16 अगस्त को मौत हुई है। उसका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था। दोनों के मौत की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर शनिवार को अपडेट की गई है।