IMG-20250312-WA0001

24 घण्टे सील रहा स्टेट बैंक शाखा परतावल

महराजगंज। भारतीय स्टेट बैंक की परतावल चौक शाखा में बृहस्पतिवार को काम नहीं हुआ। बैंक के ब्रांच मैनेजर बुधवार को कोरोना संक्रमित घोषित किए गए ब्रांच मैनेजर को उनके घर में ही होम आइसोलेट कर दिया गया है,वही 24 घंटे के लिए बैंक को सील कर दिया गया है,बैंक दोबारा 21 अगस्त दिन शुक्रवार को खोला जाएगा।