IMG-20250312-WA0001

परतावल: राशन वितरण में गड़बड़ी, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा – विभाग पर मिलीभगत का आरोप

महराजगंज (परतावल ब्लॉक):
ग्राम पंचायत कुसम्हा के कोटेदार धर्मेंद्र कुमार पर राशन वितरण में अनियमितता के आरोप सिद्ध होने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनका कोटा निलंबित कर दिया है। अब यह कोटा ग्राम सभा बसवार की गंगा स्वयं सहायता समूह की सदस्य सबिता देवी को सौंप दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, मई माह में धर्मेंद्र कुमार द्वारा 65 क्विंटल राशन का उठान किया गया था, जिसमें 39 क्विंटल चावल और 26 क्विंटल गेहूं शामिल थे। मंगलवार को पंचायत भवन पर फिंगर मशीन की मांग को लेकर ग्राम प्रधान तूफानी पासवान और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब विभाग ने 65 क्विंटल राशन भेजा था, तो मौके पर केवल 33.5 क्विंटल राशन ही मौजूद क्यों है? बाकी राशन कहां गया?
ग्राम प्रधान तूफानी पासवान ने आरोप लगाया कि आपूर्ति निरीक्षक ब्रजेश पांडेय सोमवार को गांव पहुंचे थे और दबाव बनाकर केवल 33.5 क्विंटल राशन ही बसवार की कोटेदार को दिलवाया। उन्होंने आपूर्ति विभाग पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया।
विरोध प्रदर्शन में फूलचंद, श्यामलाल, खदेरू प्रसाद, चंद्रावती, लल्लन चौबे, रामकृपाल सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।
इस पूरे प्रकरण पर आपूर्ति निरीक्षक ब्रजेश पांडेय ने सफाई दी कि “जितना राशन निलंबित कोटेदार के पास मौजूद था, उतना ही बसवार की कोटेदार को दिया गया है। शेष राशन के लिए धर्मेंद्र को तत्काल व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। अगर वह राशन उपलब्ध नहीं कराते हैं, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।”