
महराजगंज के मटिहनियां में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच BCC विशुनपुर खुर्द और भैंसोरी के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में विशुनपुर खुर्द की टीम ने भैंसोरी की टीम को 3 विकेट से मैच हरा दिया।
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भैंसोरी की टीम ने निर्धारित 4 ओवर में 24 रन बनाए। जबाब में खेलने उतरी विशुनपुर खुर्द की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए 25 रन बना लिए। इस तरह से विशुनपुर खुर्द की टीम विजयी रही।