IMG-20250312-WA0001

प्रेमिका के घर रंगे हाथ पकड़ा गया आशिक, परिजनों ने की पिटाई

परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के एक वार्ड में गुरुवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेमिका के घर में छिपकर रंगरेलियां मना रहे आशिक को परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आक्रोशित परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रेमिका के परिजनों की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के सिपाहियों ने घायल प्रेमी को इलाज के लिए परतावल सीएचसी पर रात 2.30 पर पहुंचाया।जहां मौजूद चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद प्रेमी को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही वार्ड के निवासी हैं और उनके घरों की दूरी महज 500 मीटर है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था और अक्सर एक-दूसरे से मिलते थे।गुरुवार रात प्रेमिका के परिजन जब सो रहे थे, तभी अचानक उन्हें बेटी के कमरे से कुछ आवाजें सुनाई दीं। शक होने पर जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो प्रेमी वहीं मौजूद था। इस पर परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी और बाद में 112 पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद पूरे नगर में इस बात की चर्चा है।
इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।