IMG-20250312-WA0001

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी,मुकदमा दर्ज

महराजगंज:विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी और धोखाधड़ी करने के मामले में श्यामदेउरवा पुलिस ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चैबे निवासी आदित्य द्विवेदी पर मुकदमा दर्ज किया है गरौड़ा बाजार थाना ठूठीबारी निवासी आशिष कुमार मद्धेशिया ने श्यामदेउरवा पुलिस को तहरीर दे कर बताया कि रोजगार के सिलसिले में विदेश जाना चाहता था उसके साथ बैजनाथ यादव निवासी पोखर टोला रामनगर थाना पनियरा व प्रदीप गुप्ता निवासी सीधावत थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ने परतावल बाजार में मौजूद पूनम टेक्निकल इंस्टीट्यूट एंड ट्रेड सेंटर के संचालक आदित्य द्विवेदी पुत्र सुनील द्विवेदी निवासी रामपुर चौबे थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर से संपर्क किया विदेश भेजने के नाम पर तीनों लोगों से कई किस्तो में कुल दो लाख साठ हजार रुपये ले लिए आशिष कुमार ने अनुसार एजेंट ने हम तीनों को वीजा और एयर टिकट दिया उसके बाद हम लोग विदेश जाने की तैयारी में जुट गए 16 फरवरी को एजेंट आदित्य ने हम लोगों को फ़ोन पर बताया कि टिकट कैंसिल हो गया है उसके बाद से उसका ऑफिस बंद है और उसका फोन बंद आरहा है श्यामदेउरवा पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आदित्य द्विवेदी के विरुद्ध धारा संख्या 318(2) 316(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है