IMG-20250312-WA0001

ग्रामीणों को मिलेगी नई सुविधा:विधायक ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन

महराजगंज:परतावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहनापुर में बुधवार को पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार गांव और वहां के लोगों के विकास के लिए कार्य कर रही है। आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। शासन की मंशा है कि प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हो। ताकि सरकार की योजनाओं का महिलाओं एवं शिशुओं को बराबर मिल सके। कुपोषण को दूर करने में आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात कार्यकत्रियों की महती भूमिका होती है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा, ग्राम प्रधान पंकजेश कन्नौजिया, मुनीब सिंह, दिनेश कन्नौजिया, सुधाकर कन्नौजिया समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।