महराजगंज। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नेपाल सरकार ने सोनौली सीमा को सील रहने की अवधि 16 सितम्बर तक बढ़ा दी है। पिछले पांच महीने से भारत नेपाल की सभी सीमा सील है। केवल भारतीय माल वाहक को नेपाल में प्रवेश की अनुमति मिल रही है। मालवाहक वाहनों को पास कराने वाले ट्रांस्पोटर और एजेन्ट ही नेपाल से आ जा सकते है, जिनके पास परिचय पत्र होगा। भैरहवा के जिला अधिकारी ने कहा की फर्जी तरीके से सोनौली सीमा से नेपाल मे घुसपैठ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले नेपालियों को यदि नेपाल आना हो तो पहले से ही निर्धारित 10 मुख्य प्रवेश द्वार से ही अनुमति मिलेगी।