भिटौली में बालिका शिक्षा की ज्योति जलाने वाले स्वर्गीय सूर्यनारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व एमएलसी यशवंत सिंह, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल व प्रदेश उपाध्यक्ष केशव चंद यादव, आलोक प्रसाद,एमएलसी विक्रम सिंह रिशू, मुख्य लेखा परीक्षक विवेक कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सूर्यनारायण सिंह ने भिटौली क्षेत्र में सर्वप्रथम कन्या इंटर कालेज की स्थापना की।इस नेक कार्य के लिए वह हमेशा अमर रहेंगे।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। प्रदेश उपाध्यक्ष केशव चंद यादव ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ाने में उनका सराहनीय योगदान है।
पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद,प्रबंधक शरद कुमार सिंह, उपप्रबंधक क्षितिज सिंह,पूर्व प्रमुख मोहन सिंह,श्रवण सिंह, इंजीनियर इंद्रासन सिंह,यतीश सिंह,विजय मिश्र,गोपाल शाही, तेज बहादुर पांडेय,पूर्णवासी यादव, रितेश सिंह,शंकज सिंह आदि ने सूर्यनारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्राचार्य एस एन पांडेय, प्रधानाचार्य व्यास मुनि सिंह, मनीषा पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य गोपीनाथ पटेल,लालमोहर सिंह, शत्रुंजय सिंह, स्वामीनाथ गुप्ता, आशीष गौतम आदि लोग मौजूद रहें।
स्व. सूर्य नारायण सिंह संक्षिप्त परिचय
संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय सुर्यनारायण सिंह जी का जन्म पैतृक गांव बलिया जिले के नसीरपुर में 14 अप्रैल 1941 को हुआ इन्होंने कानपुर आईआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की तत्पश्चात जनता इंटर कॉलेज भिटौली बाजार के प्रबंधक स्वर्गीय शिव जपत सिंह जी निधन के उपरांत सन 1983 में प्रबंधक बने । महिला शिक्षा के प्रति कुछ सोच के कारण कन्या इंटर कॉलेज की स्थापना की।