20241113_062049

एसपी ने किया श्यामदेउरवा थाने का औचक निरीक्षण

सौरभ पाण्डेय

श्यामदेउरवा:- एसपी सोमेंद्र मीणा ने रविवार को देर शाम श्यामदेउरवा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक भगवान बक्श सिंह से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा। इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। एसपी सोमेंद्र मीणा ने सबसे पहले कार्यालय में अपराध रजिस्टर जांचा। इसके बाद दर्ज मामले व उन में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर किया।