20241224_195111

परतावल के गोरखपुर स्थित मैरेज हाउस में ”गंदा कारोबार” का लगाया आरोप, पुलिस से शिकायत

परतावल के गोरखपुर रोड पर संचालित एक मैरेज हाल में अश्लील गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर आसपास की दर्जनों महिलाएं परतावल चौकी पुलिस को तहरीर देकर जांच व कार्रवाई की मांग की हैं। उनका कहना है कि इससे आसपास का माहौल खराब होने का भय है। बच्चों व लड़कियों को मैरेज हाल की तरफ से भेजना मुश्किल हो गया है। परतावल चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने बताया कि मैरेज

हाल में पिछले तीन वर्षों से कोई शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है। दिन भर यहां आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियां आते हैं और घंटों रहने के बाद जाते हैं। आने वालों में सबसे ज्यादा युवक युवतियां स्कूली ड्रेस में रहते हैं।

इसके अलावा नाबालिगों के आने की संख्या भी अधिक है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।