
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिसवा में राम जानकी मंदिर के समीप एक अज्ञात 40 वर्षी युवक सुबह से ही मंदिर के आसपास घूम रहा था कि अचानक लगभग 7:00 बजे 11000 वोल्ट के बिजली के खंभे पर चढ़ गया और हाई टेंशन तार के चपेट में आने से पूरी तरह से झुलस गया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। भिटौली पुलिस युवक के बारे में काफी खोजबीन की लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई। युवक खंभे पर क्यों चढ़ा, वह हाई टेंशन तार को जानबूझकर पकड़ा अथवा अनजाने में पोल पर चढ़ गया। इसके विषय में कुछ जानकारी नहीं हो पाई है ।चौकी प्रभारी शिकारपुर अवधेश सिंह ने बताया कि युवक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
