20241113_062049

घुस लेने के आरोप में लेखपाल गिरफ्तार, लेखपाल संघ ने किया थाने पर प्रदर्शन

महराजगंज। सिंदुरिया थाने पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एंटी करप्शन की टीम ने निचलौल तहसील में एक लेखपाल को घुस लेने के मामले में गिरफ्तार कर सिंदुरिया थाने पर ले आई। कुछ ही समय बाद उनके पीछे- पीछे लेखपाल संघ के दर्जनों लेखपाल सिंदुरिया थाने पर पहुंच गए और एंटी करप्शन की टीम के विरोध में थाने पर नारे बाजी करने लगे। जिन्हें समझाने-बुझाने के प्रयास में सिंदुरिया पुलिस संघर्ष करती दिखी।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल तहसील में एंटी करप्शन टीम के प्रभारी रामबहादुर यादव मय फ़ोर्स पहुंचे और वहां तैनात लेखपाल मुन्ना यादव को एक व्यक्ति से घुस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, तथा लेखपाल को सिंदुरिया थाने पर लेकर आई। इसी दौरान निचलौल तहसील में तैनात लेखपालों ने जनपद के अन्य लेखपालों को घटना की सुचना दे दी। देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लेखपाल संघ के लोग सिंदुरिया थाने पर पहुंच गए और एंटी करप्शन टीम का विरोध करने लगे और कहने लगे कि पकड़े गए लेखपाल पर लगाए गए आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं। लेखपालों का कहना है कि अगर एंटी करप्शन की टीम वास्तव में उसे घुस लेते पकड़ी है तो साक्ष्य प्रस्तुत करे। अन्यथा किसी भी दशा में हम उसे यहां से ले जाने नहीं देंगे। मौके पर थाने की पुलिस नारे बाजी कर रहे लेखपालों को समझाने का प्रयास करती रही। इस दौरान लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, राघवेंद्र पटेल, अशोक त्रिपाठी, कुलदीप शर्मा, ऋषिकेश शर्मा, लोकपती त्रिपाठी, कृष्णमोहन, अनिल सिंह, जनकराज, अनिल मिश्रा, आशीष चौबे आदि मौजूद रहे।